जोहरान ममदानी के बाद एक और भारतवंशी का जलवा, वर्जीनिया की लेफ्टिनेंट गवर्नर बनीं गजाला हाशमी | न्यूयॉर्क: अमेरिकी चुनावों में भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने इतिहास रच दिया है। एक तरफ जहां न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव में जोहरान ममदानी ने जीत हासिल कर सबको चौंका दिया, तो वहीं दूसरी तरफ भारत में जन्मी गजाला हाशमी ने वर्जीनिया में लेफ्टिनेंट गवर्नर का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया। गजाला राज्य की पहली मुस्लिम और दक्षिण एशियाई लेफ्टिनेंट गवर्नर बनी हैं। अभी तक हुई गिनती में 61 साल की डेमोक्रेट हाशमी को 14,65,634 वोट (54.2 फीसदी) मिले, जबकि रिपब्लिकन जॉन रीड 12,32,242 वोट ही जुटा पाए।

image